मोहन राजा की निरेदेशन में बनी फिल्म ‘गॉडफादर’ अपने पसंदीदा कलाकार के जबरदस्त अवतार के कायल हुए जा रहे हैं. तेलुगु फिल्म ‘गॉडफादर’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म को साउथ ही नहीं बल्कि हिंदी में भी काफी प्यार मिल रहा है. मेगास्टार चिरंजीवी और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म गॉडफादर सिनेमाघरों में छाई हुई है.
फिल्म ने रिलीज के अपने दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. खास बात ये है कि वीक डे होने के बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बनाई है. भरपूर पॉलिटिकल ड्रामा और एक्शन वाली यह फिल्म दशहरे के दिन यानी 5 अक्टूबर को रिलीज हुई है.

एंटरटेमेंट इंडस्ट्री ट्रैकर रमेश बाला के अनुसार फिल्म ने दो दिन में दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 69.12 करोड़ की शानदार कमाई की है. फिल्म ने पहले दिन करीब 38 करोड़ की कमाई की थी. निर्माताओं का मानना है कि चूंकि दशहरा की छुट्टियां अभी भी जारी हैं, इसलिए सप्ताहांत में भी यह संख्या बड़े पैमाने पर बनी रहेगी.
फिल्म में सुपरस्टार चिरंजीवी के साथ सलमान खान भी एक्शन करते नजर आए हैं. इस फिल्म का निर्देशन मोहन राजा ने किया है. चिरंजीवी, सलमान खान के अलावा पावरफुल किरदार में नयनतारा भी नजर आई हैं.
फिल्म की कहानी काफी मनोरंजक है क्योंकि यह राज्य के मुख्यमंत्री की मृत्यु के तुरंत बाद एक राजनीतिक दल में सत्ता संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती है. जबकि मुख्यमंत्री की बेटी (नयनतारा) को कोई दिलचस्पी नहीं है, उनके दामाद (सत्य देव), और पार्टी में कुछ अन्य लोग सत्ता हथियाने के केंद्र में हैं.