जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड के बीच फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन, फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए शीतकालीन फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

भारत में फुटबॉल सबसे लोकप्रिय और बड़े पैमाने पर खेले जाने वाले खेलों में से एक है, लेकिन तब भी भारत इस खेल में काफी पीछे है. फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए कई संगठन कदम उठा रही है. इसी बीच खबर आई है कि जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड के बीच फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है.

दरअसल रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीनगर में कड़ाके की सर्दी के दौरान फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए शीतकालीन फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एक खिलाड़ी ने कहा, ” ये एक अच्छी पहल है. इससे देश में फुटबॉल का विकास होगा. खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा और ज्यादा बच्चे फुटबॉल के प्रति आकर्षित होंगे.”

भारत में फुटबॉल सबसे लोकप्रिय और बड़े पैमाने पर खेले जाने वाले खेलों में से एक है, लेकिन तब भी भारत इस खेल में काफी पीछे है. दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेल फुटबॉल (Football) का महाकुंभ कहलाने वाले फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) के 2022 एडिशन का आगाज़ भी हो चूका है. भारत इस समय फीफा की रैंकिंग में 106 नंबर पर है. टॉप 10 तो छोड़िए, भारतीय टीम टॉप 100 में भी शामिल नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here