उपहार अग्निकांड पर आधारित ‘ट्रायल बाय फायर’ की रिलीज पर रोक लगाने से दिल्ली होईकोर्ट ने किया इनकार

उपहार सिनेमा त्रासदी (अग्निकांड) पर आधारित नेटफ्लिक्स की ओटीटी वेब सीरीज ‘ट्रायल बाय फायर’ की  रिलीज पर रोक लगाने की अर्जी पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद कोर्ट ने ‘ट्रायल बाय फायर’ की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. दिल्ली हाईकोर्ट के इस पर रोक लगाने से इंकार करने बाद अब उपहार सिनेमा अग्निकांड पर आधारित वेब सीरीज ट्रायल बाय फायर के रिलीज होने का रास्ता साफ हो गया है.

तस्वीर साभार – लाइव लॉ

लाइव लॉ के मुताबिक, दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को रियल एस्टेट कारोबारी सुशील अंसल की उस याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया, जिसमें सुशील अंसल ने उपहार ट्रेजेडी पर आधारित नेटफ्लिक्स पर आने वाली सीरीज ‘ट्रायल बाय फायर’ की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की गई है. सीरीज 13 जनवरी को रिलीज होने वाली है.

ज्ञात हो, दिल्ली के उपहार सिनेमा हॉल में हुए अग्निकांड को आज भी कोई नहीं भूला है. उस अग्निकांड का जिक्र आते ही दिल दहल जाते हैं. 13 जून 1997, यही वो तारीख थी जब दिल्ली के उपहार सिनेमा में आग लगी थी और फिल्म देख रहे न जाने कितने परिवारों को अपने प्रियजनों को खोना पड़ गया था. उसी अग्निकांड और उसी त्रासदी पर बनी एक वेब सीरीज को 13 जनवरी को रिलीज किया जाना है. उसे रुकवाने के लिए उपहार सिनेमा के मालिक और इस अग्निकांड के सज़ा याफ्ता सुशील अंसल ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक अर्जी लगाई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here