मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में फंसी बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है. सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बुधवार को संज्ञान लिया. कोर्ट ने जैकलीन फर्नांडिस को समन जारी करते हुए 26 सितंबर को पेश होने का निर्देश दिया है. ED की ओर से दायर सप्लीमेंट्री चार्जशीट में जैकलीन को आरोपी बनाया गया था. उसी चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने जैकलीन को पेशी के लिए समन जारी किया है.
रिपोर्ट के मुताबिक ईडी ने जैकलीन को जबरन वसूली के पैसे की लाभार्थी के रूप में पाया था. ED का मानना है कि जैकलीन जानती थी कि सुकेश चंद्रशेखर जबरन वसूली करने वाला शख्स है. मुख्य गवाहों और आरोपियों के बयानों से पता चला है कि जैकलीन फर्नांडीज लगातार कॉल पर सुकेश के संपर्क में थी.
ईडी ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ रुपये के जबरन वसूली मामले की चार्जशीट में आरोपी बनाया था. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में ईडी ने जैकलीन के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट की. यह चार्जशीट प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत दायर की गई थी.