सियासी उठापटक: बदल चुकी है लोकतंत्र की परिभाषा, चुनी हुई सरकारें गिराने में राज्यपाल करते सहयोग – कपिल सिब्बल

राजस्थान के सियासी उठापटक में लगातार नए मोड़ आ रहे हैं. पहले राउंड में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाजी मारी और सचिन पायलट को प्रदेश कांग्रेस और उप मुख्यमंत्री के पद से हटवा दिया. मगर दूसरा राउंड पायलट और उनके समर्थकों के नाम रहा.

राजस्थान हाई कोर्ट के फैसले के बाद राज्य में सियासी हलचल काफी तेज हो गई है. हाईकोर्ट के आदेश के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकार बचाने में जुटे हैं, उन्होंने विधानसभा सत्र बुलाने के लिए राज्यपाल कलराज मिश्रा से मुलाकात की. बात नहीं बनने पर गहलोत के समर्थक विधायक राजभवन में धरने पर बैठ गए. गहलोत ने आरोप लगाया कि राज्यपाल ऊपरी दबाव के कारण विधानसभा सत्र नहीं बुला रहे हैं.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल (फ़ाइल फ़ोटो)

इधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने अपने ट्विटर हैन्डल पर एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा है कि लोकतंत्र की परिभाषा बदल चुकी है, चुनी हुई सरकारें गिराने में राज्यपाल सहयोग सहयोग करने लगे हैं. वीडियो में सुनिए उनकी बात उन्हीं की जुबानी –