देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर की रफ्तार लगातार अब धीमी पड़ गई है, लेकिन इसके विपरीत केरल और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में तेजी से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, जिन्हें तीसरी लहर से जोड़कर देखा जा रहा है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में 38,792 नए कोरोना वायरस के मामले दर्ज हुए हैं. इस दौरान देश में 624 मौतें हुई हैं. आंकड़ों के मुताबिक, नए मामलों के बाद देश में कोरोनावायरस के कुल मामले 30,946,074 हो चुके हैं. बीते 24 घंटे में 41,000 मरीज ठीक हुए हैं.
इसके साथ ही अब तक 30,104,720 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब रहे हैं. वहीँ देशभर में पिछले 24 घंटे में 37,14,441 वैक्सीनेशन हुए हैं. अब तक कुल वैक्सीनेशन 38,76,97,935 हो चुका है.