भारत-चीन सीमा विवाद के बीच खबरें आ रही है कि, दुनिया का सबसे ताकतवार कहे जाने वाला लड़ाकू विमान रफाल भारत आने वाला है. आज फ्रांस के एयरबेस से रफाल विमान भारत के लिए उड़ेंगे. पूरा देश जिस राफेल का बेसब्री से इंतजार कर रहा था, वो अब भारत आने वाला है. सूत्रों के हवाले मिली जानकारी के मुताबिक आज फ्रांस के एयरबेस से रफाल विमान भारत के लिए उड़ेंगे.
7364 किलोमीटर की हवाई दूरी तय करके 5 रफाल विमान बुधवार को अंबाला एयरबेस पहुंचेंगे और ख़बरों के मुताबिक सबसे खास बात ये है कि भारतीय वायुसेना के फाइटर पायलट खुद रफाल उड़ाकर भारत ला रहे हैं.
न्यूज़ एजेंसी के एएनआई और अलग-अलग मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान फ्रांस से उड़ान भरने के बाद यूएई के अल डाफरा एयरबेस पर रफाल उतरेंगे. यहां से ईंधन से लेकर बाकी सभी टेक्निकल चेकअप के बाद रफाल सीधे भारत के लिए उड़ान भरेंगे और दो दिन बाद यानी 29 जुलाई को अंबाला एयर बेस पर राफेल लैंड करेगा.