भारत में पिछले 24 घंटों में 51667 नए कोरोना वायरस पाॅजिटिव मिले, 1329 लोगों की गई जान

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अभी भी थमी नहीं है कि जानकारों ने छह से आठ हफ्तों में कोविड की तीसरी लहर के आने की चेतावनी जारी कर दी है. कोरोना वायरस के दैनिक मामलों पर राहत की खबर है, क्योंकि कोविड के दैनिक संक्रमित मामलों में लगातार गिरावट जारी है. इसके अलावा देश में अब कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट के कई मामले सामने आ गए हैं. देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में गिरावट का दौर जारी है.

(प्रतीकात्मक तस्वीर साभार – द इकोनॉमिक टाइम्स)

केंद्रीय स्वस्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 51,667 नए मामले सामने आए हैं और 1,329 की मौत हुई है. इसी के साथ देश में सक्रिय मामलों की संख्या 6,12,868 हो गई है. इस संक्रमण से पूरे देश में अब तक कुल 2,91,28,267 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 64,527 लोग ठीक हुए हैं. देश में अब ठीक होने 96.66% हो गई है.

उधर, कोरोना महामारी को हराने के लिए टीकाकरण में तेजी पर जोर दिया जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 60,73,912 टीकाकरण किया गया. वहीं कुल वैक्सीनेशन की बात करें तो अब तक 30,79,48,744 हो चुका है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जानकारी दी कि बीते 24 घंटे में देश में 17,35,781 लोगों का सैंपल टेस्ट किया गया और अबतक 39,95,68,448 लोगों का कोरोना का टेस्ट किया जा चुका है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here