बसवराज बोम्मई कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं. भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता बसवराज बोम्मई ने कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. राजभवन में राज्यपाल थावर चंद गहलोत ने बसवराज को पद की शपथ दिलवाई. बुधवार को कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले बसवराज बोम्मई ने बेंगलुरु में भगवान श्री मारुति मंदिर में पूजा अर्चना की.
कर्नाटक में बोम्मई राज की शुरुआत हो गई है. बसवराज बोम्मई ने 28 जुलाई, बुधवार को सुबह 11 बजे कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस दौरान बोम्मई के साथ तीन उपमुख्यमंत्रियों ने भी शपथ ली. बी एस येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कर्नाटक के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई को सीएम पद के लिए चुना गया था. अब से बोम्मई कर्नाटक राज्य की कमान संभालेंगे.
राज्य सरकार में दूसरे नंबर के नेता बोम्मई लिंगायत समुदाय से आते हैं. अभी तक वह राज्य के गृह मंत्री के साथ संसदीय कार्य मंत्री और कानून मंत्री का पद भी संभाल रहे थे. बोम्मई को बीएस येदियुरप्पा का करीबी माना जाता है और वह ‘जनता परिवार’ से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता एसआर बोम्मई भी कर्नाटक के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
वहीं, उन्होंने सीएम बनने के साथ ही अपनी हालिया रणनीति पर भी बात की है. उनके मुताबिक, वे शपथ गृहण समारोह के बाद कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता करने वाले हैं. साथ ही कोरोना सहित अन्य मामले पर अधिकारियों से बात करेंगे.