पीएम मोदी आज करेंगे ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2020’ के परिणामों की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रव्यापी वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण के पांचवें संस्करण ‘स्वच्छ सर्वेक्षण- 2020’ के परिणामों की आज गुरुवार को घोषणा करेंगे. केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘स्वच्छ महोत्सव’ में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कुल 29 शहरों को पुरस्कार प्रदान किए जायेंगे.

ख़बरों के मुताबिक, पीएम मोदी इस मौके पर वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन शहरी के तहत काम करने वाले देशभर के चुनिंदा लाभार्थियों, स्वच्छाग्रहियों और सफाईकर्मियों के साथ बातचीत भी करेंगे. वह इस मौके पर स्वच्छ सवेर्क्षण 2020 डैशबोर्ड की भी शुरुआत करेंगे.

यह एक ब्रेकिंग न्यूज़ है, इसमें विस्तृत जानकारी जल्द ही अपडेट किया जाएगा. अधिक जानकारी और ताज़ातरीन ख़बरों के अपडेट के लिए कृपया होम पेज को रीफ्रेश करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here