चीन में 100 करोड़ वैक्सीन लगने के बाद, फिर बढ़ा कोरोना का कहर, 40 लाख जनसंख्या वाले शहर Lanzhou में लगाया गया सख्त लॉकडाउन

पूरी दुनिया इस समय कोरोनावायरस से लड़ने और इसके फैले प्रकोप से निकलने की जुगत में लगा है. लोग कोरोना वायरस के चपेट में न आएं इसके लिए वैज्ञानिक तरह-तरह के वैक्सिन और दवाइयों के शोध में लगे हुए हैं. इसी बीच चीन से खबर सामने आ रही है कि वहां कोरोना संक्रमण के मामले में फिर से तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसे देखते हुए चीन की सरकार ने एक बार फिर लाकडाउन लगा दिया है.

प्रतीकात्मक तवीर (फोटो साभार – अलजजीरा)

न्यूज़ एजेंसी AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में 40 लाख की जनसंख्या वाले शहर लानझाउ (Lanzhou) में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया है. लानझाउ शहर चीन के उत्तर पश्चिम में स्थित है और वहां पर कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है.

दरअसल, चीन में कोरोना का जो कहर पिछले साल जनवरी में शुरू हुआ था, उसके लौटने का खतरा मंडराने लगा है. चीन में 100 करोड़ से ज्यादा नागरिकों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगने के बावजूद संक्रमण फैल रहा है और यही वजह है कि चीन ने 40 लाख की आबादी वाले शहर लानझोऊ में लॉकडाउन लगा दिया है.

लानझोऊ शहर के प्रशासन ने कहा है कि सभी आवासीय इलाकों को पूरी तरह बंद कर दिया गया है. आपात जरूरतों के अलावा किसी को घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी. लानझोऊ के अधिकारियों ने बताया कि लोगों के आने-जाने पर सख्ती से नजर रखी जाएगी. वह केवल इलाज या जरूरी सामान लेने के लिए ही घर से निकल सकेंगे. चीन के दूसरे कई हिस्सों में भी इसी तरह का नियम लागू किया गया है.

चीन में संक्रमण के इन बढ़ते मामलों के पीछे की वजह कोरोना वायरस का डेल्टा वेरिएंट बताया जा रहा है. जो मूल वायरस से अधिक खतरनाक है और ज्यादा तेजी से फैलता है. बीते एक हफ्ते में इसके 100 से अधिक मामले भी सामने आए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में अब तीन साल से अधिक उम्र के बच्चों को कोविड-19 के टीके लगाए जाएंगे. यहां करीब 76 प्रतिशत आबादी का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है और सरकार कोविड के बढ़ते मामलों पर काबू के लिए विभिन्न सख्त कदम उठा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here