कोरोना वैक्सीन : कोरोना के नए खौफ के बीच राहत की खबर, 28 दिसंबर को दिल्ली पहुंचेगी कोरोना वैक्सीन की पहली खेप, राजीव गांधी अस्पताल पहुंचाए गए डीप फ्रीजर

कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के सामने आने से दुनिया भर में एक बार फिर से खौफ पैदा हो गया है. ब्रिटेन में एक बार फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया है. इसके साथ ही अन्य देश भी ब्रिटेन से आना-जाना पूरी तरह से बंद कर रहे हैं. इसे देखते हुए भारत सरकार ने ने 31 दिसंबर तक ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइटों पर रोक लगा दी है. लेकिन इन तमाम नकारात्‍मक खबरों के बीच आखिर वह घड़ी भी नजदीक आ रही है जिसका सभी को इंतजार है.

प्रतिकात्मक तस्वीर कोरोना वायरस वैक्सीन (फोटो साभार – TheFinancialExpress)

भारत में कोरोना संक्रमण की धीमी होती रफ्तार के बीच एक अच्छी खबर आ रही है कि 28 दिसंबर को कोरोना वैक्सीन की पहली खेप दिल्ली पहुंच रही है. जी बिजनेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में यह सबसे पहले राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में बनाए गए स्टोरेज में रखी जाएगी. फिर यहां से दिल्ली के अन्य अस्पतालों में इसका वितरण होगा. इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वैक्सीन को सुरक्षित स्टोर करने के लिए डीप फ्रीजर भी रखे गए हैं. राजीव गांधी अस्पताल में ट्रकों में लादकर डीप फ्रीजर पहुंचाए गए हैं.

इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा था कि विशेषज्ञों के परामर्श के बाद, हमने COVID-19 वैक्सीन के लिए 30 करोड़ लोगों को प्राथमिकता दी है. इसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ता, पुलिस, सैन्य और स्वच्छता कर्मचारी, 50 साल से ऊपर के लोग और 50 साल से कम उम्र के वो लोग शामिल हैं जो गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं.

सही, सटीक और निष्पक्ष खबर आपतक पहुंचे इसके लिए हमारा सहयोग करें, नीचे दिए गए घंटी के निशान (बेल बटन) को दबाकर चैनल सब्सक्राइब जरुर करें. यदि आप कोई सूचना, लेख, ऑडियो-वीडियो या सुझाव हम तक पहुंचाना चाहते हैं तो ईमेल – india24renaissance@gmail.com पर भेजें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here