मोदी सरकार और ईडी की तानाशाही को पूरे देश के सामने उजागर किया. किस तरह से ईडी अपने संस्था का दुरूपयोग, अपने ताकत का दुरूपयोग करके जबरदस्ती कथित शराब घोटाले में लोगों को फंसाने की कोशिश कर रही है. और जब उन्हें कुछ नहीं मिला, उन्होंने गलती मानी. अब मेरे सहयोगियों के घर छापेमारी कर रही है. उक्त बातें आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की है जो उन्होंने एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा है.
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह का आरोप है कि उनके सहयोगियों अजीत त्यागी और सर्वेश मिश्रा के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी की जा रही है. ईडी की गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने मोदी सरकार और ईडी को तानाशाही बताया है.
संजय सिंह ने आरोप लगाया कि ईडी का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कथित शराब घोटाले में आप नेताओं को फंसाया जा रहा है. जब उनके खिलाफ कुछ नहीं मिला तो ईडी उनके सहयोगी अजीत त्यागी और सर्वेश मिश्रा के ठिकानों पर आज सुबह से छापेमारी कर रही है.
संजय सिंह के मुताबिक, उन्हके करीबी लोगों में अजीत त्यागी और सर्वेश मिश्रा के यहां ईडी ने छापा मारा है. बता दें कि सांसद संजय सिंह इस वक्त दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ दूसरे दलों के नेताओं से मिलने के लिए दिल्ली से बाहर गए हुए हैं. इस बीच उनके करीबियों के घर छापेमारी की ये घटना के बारे बताया जा रहा है.