करोड़ों की धोखाधड़ी के आरोपी भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की मुश्किलें और भी बढ़ीं गई है, सीबीआई ने शुक्रवार को उन्हें और एक बड़ा झटका दिया है. सीबीआई ने चोकसी और गीतांजलि रत्न नक्षत्र ब्रांडों के खिलाफ दो नई एफआईआर दर्ज कर ली हैं. कोर्ट के आदेश यह पर उनके खिलाफ यह FIR दर्ज किया गया है. सीबीआई ने बैंकों के एक समूह से कथित तौर पर 55.27 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में ये दो नए मामले दर्ज की हैं.
न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शुक्रवार को भगोड़े व्यवसायी मेहुल चोकसी, गीतांजलि जेम्स और नक्षत्र ब्रांड्स के खिलाफ बैंकों के एक संघ को कथित रूप से 6,300 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में दो नई प्राथमिकी दर्ज की हैं.
मेहुल चोकसी जनवरी 2018 में देश छोड़कर भाग गया था. खबर है कि मेहुल चोकसी ने नवंबर 2017 में एंटीगुआ और बारबुडा की नागरिकता ली. भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी पर अपने भतीजे नीरव मोदी के साथ मिलकर लेटर ऑफ अंडरटेकिंग का इस्तेमाल कर पंजाब नेशनल बैंक से लगभग 14,000 करोड़ रुपये की हेराफेरी करने का आरोप है.
जनवरी 2018 की शुरुआत में पंजाब नेशनल बैंक में करीब 14 हजार करोड़ रुपये का घोटाला होने का खुलासा हुआ था. इस मामले में 30 जनवरी को सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की थी. लेकिन उससे पहले ही इस घोटाले के दो मुख्य आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी भारत छोड़कर भाग गए थे.