कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और चार बार के विधायक रहे सुखविंदर सिंह सुक्खू होंगे हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और चार बार विधायक रहे 58 वर्षीय सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल प्रदेश के 15वें मुख्यमंत्री बनेंगे. जो कांग्रेस की चुनाव समिति के प्रमुख भी हैं, हिमाचल प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होंगे, जबकि मुकेश अग्निहोत्री डिप्टी सीएम होंगे. कांग्रेस विधायक दल और हाईकमान ने सुक्खू के नाम पर मुहर लगा दी है. सुक्खू के नाम का औपचारिक एलान भी हो गया है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू हमीरपुर जिले के नादौन के रहने वाले हैं. उन्होंने वकालत की है. वे कॉलेज के दिनों में कांग्रेस की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) से जुड़े थे. सुखविंदर सिंह सुक्खू अन्य भारतीय राजनेताओं की ही तरह छात्र राजनीति से अपना करियर शुरू किया था. वह छात्र राजनीति करते हुए कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रमुख के पद तक पहुंचे.

उधर, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा वीरभद्र सिंह ने कहा है कि यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया है और हमें आलाकमान का यह फैसला मान्य है.

हिमाचल प्रदेश के नए मनोनीत मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मीडिया को बताया, “मैं सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और प्रदेश की जनता का शुक्रगुजार हूं. हमने हिमाचल प्रदेश की जनता से जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा करना मेरी जिम्मेदारी है. राज्य के विकास के लिए हमें काम करना है.”

उन्होंने आगे कहा, “राजनीति की जो सीढियां मैंने चढ़ी हैं उसमें गांधी परिवार का बहुत योगदान रहा है. जो वादे हमने जनता से किए उसे लागू करने की जवाबदेही मेरी है. हम सत्ता, सत्ता के लिए नहीं चाहते हैं, हम सत्ता परिवर्तन के लिए लाए हैं.”

कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि रविवार को सुखविंदर सिंह सुक्खू शपथ लेंगे और सुचारू रूप से सरकार चलाएंगे. शपथ समारोह में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे आएंगे. सभी विधायकों को भी निमंत्रित किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here