ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2022 में 40वें स्थान पर पहुंचा भारत

संयुक्त राष्ट्र की एक विशेष एजेंसी विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO) ने गुरुवार, 29 सितंबर को वर्ष 2022 के लिए ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (GII) रिपोर्ट जारी की है. संगठन का दावा है कि इस रिपोर्ट से दुनियाभर के देशों की सरकारों को अपने यहां नवाचार बढ़ाने में मदद मिलेगी. फ़िलहाल ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2022 की रिपोर्ट में भारत 40वें स्थान पर पहुंच गया है.

इससे पहले विश्व बौद्धिक संपदा संगठन की पिछली रिपोर्ट में वैश्विक नवाचार सूचकांक (जीआईआई) में भारत ने दो पायदान की छलांग लगाई थी. 2021 में भारत 46वें स्थान पर था और 2022 में भारत 48वें स्थान पर था. वहीं नवाचार के मामले में स्विटजरलैंड पहले स्थान पर है. इसके बाद अमेरिका, स्वीडन, यूनाइटेड किंगडम, नीदरलैंड, कोरिया, सिंगापुर, जर्मनी, फिनलैंड, डेनमार्क, चाइन, फ्रांस और जापान का नंबर आता है.

यह सुधार स्टार्टअप के लिए अनुकूल माहौल बनाने सरकारी व निजी संगठनों की ओर से शोध पर जोर दिए जाने से आया है. इंडेक्स से पता चलता है कि स्टार्टअप के लिए बेहतर माहौल तैयार करने और नवाचार को बढ़ावा देने में भारत लगातार सुधार कर रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here