भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर विपक्षी नेता सहित कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोल रहे हैं. इसी बीच, एक बार फिर उन्होंने सरकार पर निशाना साधा और कहा कि देश आर्थिक और विदेश नीति के मामले में कमजोर हुआ है, इसलिए चीन हमारे खिलाफ आक्रामक हुआ है.

राहुल गांधी ने शुक्रवार को भारत और चीन विवाद को लेकर एक वीडियो ट्वीट किया. इस वीडियो में राहुल गांधी ने बेबाकी से कहा कि सवाल उठता है कि आखिरकार चीन ने यही वक्त क्यों चुना. उन्होंने अपने इस वीडियो में अर्थव्यवस्था, पड़ोसियों के साथ संबंध और विदेश नीति पर खुलकर अपनी बात कही है.
वीडियो में राहुल गांधी ने कहा कि देश कई मुद्दों पर पिछड़ गया है, जिसका नतीजा यह है कि चीन आज हमें अपनी आंख दिखा रहा है. देश की रक्षा मुख्य रूप से विदेश नीति, अर्थव्यवस्था और लोगों के विश्वास पर टिकी हुई है. लेकिन पिछले 6 साल में इन हर मामलों में देश फेल हुआ है.
विदेश नीति पर बात करते हुए राहुल ने कहा कि पहले हमारा अमेरिका, रूस, यूरोप समेत लगभग हर देश से अच्छे रिश्ते रहते थे. लेकिन वर्तमान में हमारा रिश्ता सिर्फ व्यापार का रह गया है, हाल ही में रूस के साथ हमारे संबंधों में खटास आई है.
वहीं, नेपाल, भूटान, श्रीलंका हमारे घनिष्ठ मित्र माने जाते थे. पाकिस्तान से अलग सभी पड़ोसी देश हमारे साथ काम कर रहे थे, लेकिन आज हर कोई हमारे खिलाफ बात कर रहा है. राहुल गांधी ने कहा कि पहले हमारी सबसे बड़ी मजबूती देश की अर्थव्यवस्था होती थी लेकिन आज हमारी अर्थव्यवस्था डांमाडोल है.