कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की मां पाओला माइनो का इटली में बीते शनिवार 27 अगस्त को निधन हो गया और मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया. सोनिया गांधी अपने मेडिकल चेकअप के लिए विदेश में हैं. उनके साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी हैं. मिली जानकारी के अनुसार सोनिया गांधी अपनी बीमार मां से भी मिलने वाली थीं. लेकिन उससे पहले ही अब ये दुखद खबर सामने आई.
कांग्रेस महासचिव और मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने इस बारे में ट्वीट कर लिखा है, “सोनिया गांधी की मां पाओला माइनो का शनिवार 27 अगस्त, 2022 को इटली में उनके घर पर निधन हो गया. अंतिम संस्कार मंगलवार को हो गया है.”
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की मां के निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी शोक संदेश दिया है. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि “सोनिया गांधी जी की मां पाओला माइनो के निधन पर मेरी श्रद्धांजलि, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं पूरे परिवार के साथ हैं.”