केरल में लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गई हैं. भारी बाभारी बारिश और बाढ़ के चलते केरल के इडुक्की जिले के राजमला इलाके में भूस्खलन हुई है. शुक्रवार सुबह जिले के राजामलई इलाके में यह भूस्खलन हुआ है. भूस्खलन के कारण अब तक 14 लोगों के मौत की ख़बरें है और कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं. 57 लोग अभी भी लापता हैं.
ऐसा बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर कई और लोगों के दबे होने की आशंका है. इस हादसे में अब तक कई लोगों को बचाया गया है और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम को तैनात किया है.
जिस इलाके में यह भूस्खलन हुआ वह पर्यटन नगरी मुन्नार से लगभग 25 किलोमीटर दूर है. जिस जगह पर भूस्खलन हुआ वहां पर चाय के बागान में काम करने वाले मजदूरों की कॉलोनी थी. लैंड स्लाइड से पूरा इलाका चपेट में आ गया. अधिकारियों ने कहा कि यहां लगभग 70 से 80 लोग रहते थे और उन्हें भी पता नहीं है कि कितने और लोग मलबे और कीचड़ फंसे हुए हैं.
केरल के मुख्यमंत्री ने कहा है कि रात के दौरान भी बचाव अभियान जारी रहेगा. केरल के इडुक्की में भूस्खलन में लोगों की मौत पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति समेत कई बड़े आलाधिकारी और नेताओं ने गहरा शोक जताया है.