पालघर के केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 3 की मौत; कई लोग घायल

महाराष्ट्र के पालघर जिले के बाइसर एमआईडीसी इलाके में बॉयलर फटने से भगेरिया केमिकल कंपनी में भीषण आग लग गई. इस हादसे में तीन कर्मचारियों की मौत हो चुकी है. वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.

न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘फैक्ट्री में आग बॉयलर में विस्फोट की वजह से लगी. घायलों को बोइसारो के शिंदे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आशंका जताई जा रही है फैक्ट्री के भीतर कई लोग फंसे हुए हैं. पालघर जिला पुलिस के अनुसार विस्फोट के तुरंत बाद घायलों को बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया गया.

धमाका इतना भीषण था कि दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गयी. इस घटना में 10 से ज्यादा मजदूर जलने से गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए बोईसर के शिंदे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल मजदूरों में कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here