NEET (UG) 2021 Exam Date: 12 सितंबर को आयोजित होगी नीट यूजी की परीक्षा, मंगलवार से शुरू होगा आवेदन

प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो साभार – सोशल मीडिया)

कोरोना महामारी के चलते सरकारी मेडिकल कॉलेजों में अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए होने वाली नीट यूजी परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. लेकिन अब कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ये परीक्षा आयोजित की जाएगी. सोमवार को नवनियुक्त केंद्रीय शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान ने ऐलान किया कि देशभर में नीट यूजी परीक्षा 12 सितंबर 2021 को होगी. आवेदन प्रक्रिया मंगलवार, 13 जुलाई की शाम 5 बजे से एनटीए की वेबसाइट (वेबसाइटों) के माध्यम से शुरू होगी.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान का ट्वीट

केंद्रीय श‍िक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्विटर पर एक ट्वीट में लिखा कि सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों को सुनिश्चित करने के लिए, जिन शहरों में परीक्षा आयोजित की जाएगी, उनकी संख्या 155 से बढ़ाकर 198 कर दी गई है. नीट के परीक्षा केंद्रों की संख्या भी 2020 में उपयोग किए गए 3862 केंद्रों से बढ़ाई जाएगी.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान का ट्वीट

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि कोविड-19 प्रोटोकॉल को देखते हुए सभी छात्रों को सेंटर पर ही फेस मास्क उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके अलावा एंट्री और एग्जिट के लिए टाइम स्लॉट तय होगा. कॉन्टेक्टलेस रजिस्ट्रेशन, सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेसिंग के साथ बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here