26 जनवरी को हुई लाल किला हिंसा के मुख्य आरोपी 15 दिन बाद हुए गिरफ्तार, 7 दिन के लिए पुलिस हिरासत में दीप सिद्धू

नए कृषि कानूनों के खिलाप किसानों की ओर से 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस पर निकाली गई ट्रैक्‍टर रैली के दौरान लाल किले पर हुई हिंसा के मुख्य आरोपी को पुलिस ने आखिरकार 15 दिन बाद 9 फ़रवरी को गिरफ्तार कर लिया. किले में हुई हिंसा के मामले में पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू को कोर्ट ने 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

गणतंत्र दिवस के दिन देश की राजधानी दिल्ली स्थित लाल किले पर एक धार्मिक ध्वज लगाने और ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार किया है. जिस वक़्त उसे गिरफ्तार किया गया उस वक्त वह अकेला खड़ा किसी का इंतज़ार कर रहा था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक दीप सिद्धू को करनाल के पास से करीब 10.30 बजे गिरफ़्तार किया गया.

दिल्ली पुलिस की पीआरओ चिन्मय बिस्वाल ने कहा कि, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने 26 जनवरी को लाल किले और दिल्ली के अन्य हिस्सों में हिंसा के मुख्य आरोपी दीप सिद्धू को गिरफ्तार किया है. उनकी तस्वीरें सार्वजनिक डोमेन में हैं. हमने उनकी गिरफ्तारी पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. आगे की जांच चल रही है.

अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में जब दंगे हो रहे थे उस समय दीप सिद्धू लाल किले में ही मौजूद था और भड़काऊ भाषण दे रहा था. लेकिन, हिंसा होते ही वो फरार हो गया था. वहीं, हिंसा के बाद से दीप सिद्धू पुलिस की गिरफ्त से फरार था लेकिन वो सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव था. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए सिद्धू लगातार ठिकाना बदल रहा था.

गौरतलब है कि दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. अब उसे क्राइम ब्रांच को सौंपा जाएगा क्योंकि पूरे मामले की जांच इसी एजेंसी द्वारा की जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दीप सिद्धू की आज कोर्ट में पेशी होगी. इससे पहले क्राइम ब्रांच दीप सिद्धू से हिंसा वाले दिन के बारे में और अन्य फरार आरोपियों के बारे में पूछताछ करेगी.

दीप सिद्धू पंजाबी फिल्मों के अभिनेता हैं और सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं. दीप सिद्धू ने अभिनेता से नेता बने पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी के सांसद सनी देओल का चुनावी प्रचार के दौरान प्रचार भी किया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here