पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, नवंबर तक 80 करोड़ लोगों को मिलेगा हर महीने 5 किलो मुफ्त अनाज

कोरोना काल में छठी बार देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों और जरूरतमंदों के लिए बड़ा ऐलान किया. 30 जून को पीएम मोदी ने देश को संबोधित करत हुए गरीबों को नवंबर तक पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों मुफ्त राशन मुहैया कराने की घोषणा की. पीएम मोदी ने कहा कि त्योहारों का मौसम आ रहा है, लोगों के जरूरतें और खर्चें बढ़ेंगे, ऐसे में सरकार ने फैसला किया है कि 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त अनाज देने वाली योजना जुलाई, अगस्त, सितंबर, अक्टूबर, नवंबर में भी लागू रहेगी.

कोरोना महामारी और भारत-चीन सीमा पर तनातनी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया. इस दौरान अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने चीन के साथ जारी गतिरोध पर तो कुछ नहीं कहा लेकिन कोरोना संकट पर देशवासियों को सतर्कता बरतने और सरकार द्वारा गरीबों को दी जाने वाली मदद के बारे में देशवासियों को जानकारी दी.

पीएम मोदी ने कहा कि पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत, सरकार अगले पांच महीनों के लिए 80 करोड़ गरीब भाई-बहनों को मुफ्त राशन प्रदान करेगी. परिवार के हर सदस्य को 5 किलो गेहूं या चावल मिलेगा. साथ ही, हर परिवार को हर महीने एक किलोग्राम चना मुफ्त मिलेगा.

प्रधानमंत्री का पूरा सम्बोधन यहाँ से सुने :

प्रधानमंत्री ने सम्बोधन में कहा, एक तरह से देखें तो अमेरिका की कुल जनसंख्या से ढाई गुना अधिक लोगों को, ब्रिटेन की जनसंख्या से 12 गुना अधिक लोगों को और यूरोपीय यूनियन की आबादी से लगभग दोगुने से ज्यादा लोगों को हमारी सरकार ने मुफ्त अनाज दिया है. उन्होंने कहा, एक और बड़ी बात है जिसने दुनिया को भी हैरान किया है, आश्चर्य में डुबो दिया है. वह यह कि कोरोना से लड़ते हुए भारत में 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को तीन महीने का राशन, यानी परिवार के हर सदस्य को पांच किलो गेहूं या चावल मुफ्त दिया गया.

पीएम मोदी ने कहा :

आज गरीब को सरकार मुफ्त राशन दे पा रही है तो इसका श्रेय दो वर्गों को जाता है. पहला हमारे अन्न देवता मेहनती किसान. दूसरा हमारे देश के ईमानदार टैक्स पेयर. आपका परिश्रम और समर्पण ही है, जिसकी वजह से देश यह मदद कर पा रहा है. आपने देश का अन्न भंडार भरा है इसलिए गरीब का चूल्हा जल रहा है. आपने ईमानदारी से टैक्स भरा है इसलिए आज देश का गरीब इतने बड़े संकट से मुकाबला कर पा रहा है.

पीएम मोदी ने कहा, दुनिया से तुलना करें तो भारत कोरोना के मामले में संभली हुई स्थिति में है, लेकिन अनलॉक में लापरवाही बढ़ती जा रही है. लोगों को लॉकडाउन की तरह ही सतर्कता दिखाने की जरूरत है. जो नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, हमें उन्हें टोकना होगा, रोकना होगा और समझाना भी होगा. भले ही हम दो गज दूरी को लेकर, बीस सेकंड हाथ धोने को लेकर सतर्क रहे हैं. आज जब हमें ज्यादा सतर्कता की जरूरत है तो लापरवाही बढ़ना बहुत ही चिंता का कारण है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here