स्वतंत्रता दिवस पर संबोधन के लिए तैयारी कर रहे प्रधानमंत्री मोदी ने जनता से मांगी राय

तस्वीर साभार – पीएमओ इंडिया

इस साल स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ है जिसे देेशभर में ‘अमृत महोत्सव’ के तौर पर मनाया जाएगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश को संबोधित करेंगे और वो पूरी तरह से तैयारियां कर रहे है. स्वतंत्रता दिवस पर संबोधन के लिए तैयारी कर रहे प्रधानमंत्री मोदी ने जनता से राय मांगी है.

15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नागरिकों से उनकी राय मांगी है. उन्होंने लोगों से कहा कि इस बार उनके विचार ही लाल किले की प्राचीर से गूंजेंगे. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि लोग अपने ‘मन की बात’ माईजीओवी (MyGov) पर साझा कर सकते हैं.

MyGov पोर्टल के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने संबोधन के जरिए सरकार के कार्यक्रमों और नीतियों को जनता के सामने लाते हैं. पोर्टल ने यह भी बताया, इस साल भी प्रधानमंत्री मोदी नए भारत के लिए लोगों से उनके मूल्यवान सुझाव आमंत्रित कर रहे हैं. अब आपके पास मौका है कि अपने विचारों को सामने रखें और अपने सुझाव दें. प्रधानमंत्री मोदी इनमें से कुछ विचारों को अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में शामिल करेंगे.

प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल पीएमओ इंडिया ने ट्वीट करते हुए जनता से कहा, “15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के लिए आपके क्या राय हैं, उन्हें MyGov पर शेयर कर सकते हैं. लाल किले की प्राचीर से आपके विचार गूंज उठेंगे.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here