प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के भाई प्रह्लाद मोदी (Prahlad Modi) अपने परिवार के साथ सड़क हादसे में घायल हो गए हैं. हादसे के समय प्रह्लाद मोदी का परिवार भी उनके साथ था. मिली जानकारी के अनुसार वो अपने परिवार के साथ कर्नाटक के बांदीपुरा जा रहे थे, तभी अचानक यह हादसा कर्नाटक के मैसुरु के पास हुआ.
PM मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी के साथ कार में उनकी पत्नी, बेटा, बहु और पोता भी सवार थे. इस हादसे में उन सभी को चोट आई है. सभी को घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि चोटें ‘‘मामूली’’बताई जा रही हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि बांदीपुर जा रही कार सड़क पर बने डिवाइडर से जा टकराई. फ़िलहाल प्रह्लाद मोदी समेत उनके परिवार के सभी लोग खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.