कोरोना महामारी की चुनौती के बीच जारी लॉकडाउन से देशभर में हर किसी को फर्क पड़ा है. देश भर में पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों को लेकर लोग नाराज हो रहे हैं, जगह-जगह पर विरोध प्रदर्शन हो रही है. पिछले 23 दिनों से हर रोज पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं, जो आम लोगों की जेब का भार बढ़ा रहे हैं. जून के महीने में लगातार दाम बढ़ते जा रहे हैं, जो अब एक राजनीतिक मसला भी बन गया है. पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों को लेकर कांग्रेस ने देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया और सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पर विरोध प्रदर्शन किया.
ख़बरों के मुताबिक देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब डीजल की कीमत पेट्रोल से भी महंगी है. देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को 5 पैसा पेट्रोल बढ़कर 80.43 रुपये और 13 पैसों की बढ़त के साथ डीज़ल 80.53 रुपये हो गया है.
देश में बढ़ती तेल कीमतों को लेकर मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने एक बार फिर सरकार को घेरा है. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मार्केट में कच्चे तेल की कीमत कम हैं लेकिन जनता के लिए डीजल और पेट्रोल की कीमते लगातार बढ़ती ही जा रही हैं और अपने उच्चतम स्तर को छू रहीं हैं. इसके साथ ही कांग्रेस ने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतें जल्द ही कम करे.
कांग्रेस ने #SpeakUpAgainstFuelHike कैंपेन भी शूरू किया है. इसके तहत कांग्रेस की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने एक वीडियो मैसेज शेयर किया है और लोगों को पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को कम करने के लिए सरकार के खिलाफ बोलने की अपील की है.
समाचार एजेंसी के एएनआई के मुताबिक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी को लेकर दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया. जिसमे आईपी कॉलेज के पास विरोध प्रदर्शन करते हुए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में लिया.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से गुजरात में भी विरोध प्रदर्शन किया गया. अहमदाबाद में पेट्रोल और डीजल की की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
बिहार में भी कांग्रेस की ओर से जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। पटना में पेट्रोल-डीजल ईंधन की कीमतों में वृद्धि के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता साइकिल, बैलगाड़ी और घोड़े की सवारी करते नजर आए.
दिल्ली, पटना, हैदराबाद, अहमदाबाद, कर्नाटक, फरीदाबाद सहित देश के विभिन्न जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया गया. जहां एक तरफ बिहार में कांग्रेस नेताओं ने साइकिल, बैलगाड़ी और घोड़े की सवारी करते हुए अपना विरोध प्रदर्शन किया, वहीं बेंगलुरु में कांग्रेस नेता और कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ पार्टी के विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के लिए साइकिल से मिंस्क स्क्वॉयर पहुंचे. उन्होंने अपने आवास से प्रदर्शन स्थल तक साइकिल की सवारी करते हुए विरोध किया.