राफेल का इंतज़ार हुआ ख़त्म: अंबाला एयरबेस पर पांचों राफेल विमान ने की हैप्‍पी लैंडिंग, हुआ भव्य स्‍वागत

चीन के साथ विवाद के बीच राफेल लड़ाकू विमानों के आने से भारत की ताकत में इजाफा माना जा रहा है. यानी भारत की ताकत को कई गुना बढ़ाने वाले राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेप अंबाला एयरबेस पहुंच चुकी है. फ्रांस से उड़ान भरने के बाद लगभग 7000 किलोमीटर की दुरी तय करके पांच राफेल लड़ाकू विमान भारतीय जमीन पर लैंडिंग हो चुकी हैं. हरियाणा के अंबाला एयरबेस में बुधवार को राफेल विमान लैंड हुए, जहां उनका स्वागत वाटर सैल्यूट के साथ किया गया. पांचों राफेल एक ही एयरस्ट्रिप पर एक के बाद एक उतरे. इसके बाद इन्हें वॉटर कैनन सैल्यूट दिया गया.

इन्हें रिसीव करने के लिए खुद वायुसेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल RKS भदौरिया मौजूद रहे. इन विमानों ने मंगलवार को फ्रांस से उड़ान भरी थी, जिसके बाद ये UAE में रुके और बुधवार को अंबाला एयरबेस पर सफलता पूर्वक भारत की सरजमीं पर दाखिल हुए.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर वायुसेना को बधाई दी गई. साथ ही इस उन्होंने राफेल की हैप्पी लैंडिंग की वीडियो भी शेयर की है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राफेल की लैंडिंग के तुरंत बाद ट्वीट किया. उन्होंने लिखा-

इससे पहले, जब राफेल विमान के पहले बैच ने भारतीय वायुसीमा में प्रवेश किया तो उनकी सुरक्षा में दो SU30 MKI विमान आसमान में पहुंच गए थे. रक्षा मंत्री कार्यालय द्वारा ट्वीट इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पांच राफेल फाइटर जेट के साथ दो SU30 MKI विमान भी चल रहे हैं. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here