राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना, कहा- मोदी ने सत्ता में आने के लिए अपनी नकली मजबूत छवि बनाई

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि – पीएम ने सत्ता में आने के लिए अपनी फेक (नकली) मजबूत छवि बनाई. यह उनकी सबसे बड़ी ताकत है, लेकिन भारत के लिए अब यह सबसे बड़ी कमजोरी है। आज से ठीक तीन दिन पहले यानि 17 जुलाई को राहुल गाँधी ने भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि देश आर्थिक और विदेश नीति के मामले में कमजोर हुआ है, इसलिए चीन हमारे खिलाफ आक्रामक हुआ है.

दरअसल, राहुल गाँधी ने सोमवार को ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया. इसमें उन्होंने चिंता जताई है कि चीन आज हमारे इलाके में आकर बैठ गया है. इसमें उन्होंने चीन की कई रणनीति के बारे में बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि-

‘‘चीन बगैर रणनीति के कोई कदम नहीं उठाता. उनके दिमाग में दुनिया का नक्शा है और वह अपने हिसाब से उसे आकार दे रहा है. इसी में ग्वादर और बेल्ट एंड रोड भी शामिल है. इसलिए तब आप चीनियों के बारे में सोचें, तो आपको यह समझना होगा कि वे किस स्तर पर सोच रहे हैं.’’

राहुल गांधी ने कहा, ”सीमा विवाद एक सोची समझी रणनीति है भारत के प्रधानमंत्री पर दबाव बनाने के लिए.और वे एक बेहद खास तरीके से दबाव डाल रहे हैं. इसके लिए वे उनकी छवि पर हमला कर रहे हैं. उन्हें लगता है कि नरेंद्र मोदी केलिए प्रभावी राजनीज्ञ रहना मजबूरी है. उन्हें अपने 56 इंच की रक्षा करनी है. इसी विचार के साथ चीन हमला कर रहा है.”

राहुल गांधी का ट्वीट वीडियो आप यहाँ से सुन सकते हैं :

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का ट्वीट

उन्होंने कहा, ‘‘सामरिक स्तर पर देखें तो चीनी अपनी स्थिति मजबूत कर रहा है. चाहे वह गलवान हो, डेमचोक हो या पैंगोंग झील हो. उनका इरादा स्पष्ट है- मजबूत स्थिति में आना। वे हमारे हाईवे से परेशान हैं. इसे वे बर्बाद करना चाहते हैं. साथ ही वे कश्मीर में पाकिस्तान के साथ मिलकर कुछ करना चाहते हैं. इसलिए यह केवल साधारण विवाद नहीं है.’’

उन्होंने आगे कहा है कि, ”मेरी चिंता है कि प्रधानमंत्री दबाव में आ गए हैं, मेरी चिंता है कि चीनी हमारी जमीन पर बैठे हैं और प्रधानमंत्री खुलेआम कह रहे हैं कि वो नहीं है. इससे साफ पता चलता है कि वह अपनी छवि को लेकर चिंतित हैं, और अपनी छवि बचाने का प्रयास कर रहे हैं. और अगर उन्होंने चीनीयों को यह समझने का मौका दिया कि वे छवि के चलते भारत के प्रधानमंत्री को अपने चंगुल में फंसा सकते हैं तो भारत के प्रधानमंत्री इस देश के लिए किसी काम के नहीं रहेंगे.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here