देसी बुलेट ट्रेन वंदे भारत लगातार दूसरे दिन हादसे का शिकार हो गया है. मुंबई से गुजरात के गांधीनगर जा रही वंदे भारत ट्रेन शुक्रवार को भैंसों के एक झुण्ड से टकरा गयी. इससे पहले एक दिन पहले ही इसी तरह एकबार और टक्कर की खबर सामने आई थी.

न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक वंदे भारत ट्रेन से टक्कर होने वाली भैंस के अज्ञात मालिक के खिलाफ रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) ने मामला दर्ज किया है. इस टक्कर में ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ था. फ़िलहाल ट्रेन को मरम्मत के बाद दोबारा पटरी पर उतारे जाने की खबर है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर और मुंबई के बीच चलने वाली सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के नए और अपग्रेडेड वर्जन को 30 सितंबर को हरी झंडी दिखाकर इस सेवा की शुरुआत की थी. देश में चलने वाली यह तीसरी वंदे भारत ट्रेन है.