15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस, सन् 1947 में भारत के निवासियों ने ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता प्राप्त की और तब से ये दिन भारत का राष्ट्रीय त्यौहार बन गया. 15 अगस्त 1947 के दिन भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने, दिल्ली में लाल किले के लाहौरी गेट के ऊपर, भारतीय राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया था. स्वतंत्रता के लिए छिड़ी वो महासंग्राम और इस महासंग्राम के बाद मिली आजादी हर भारतवासी के इस दिन को दिल से याद करता है और गर्व के साथ तिरंगा फहराकर मनाता भी है.

स्वतंत्रता दिवस यही वो दिन है जब भारत के हर नागरिक चाहे वो किसी भी धर्म या समुदाय से क्यों न हो एक साथ मिलकर मनाता है. इस साल पूरी दुनियां के साथ भारत भी कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से सबकुछ सामान्य नहीं है फिर भी भारतवासी के ये दिन गर्व का दिन है. देश की राजधानी दिल्ली में 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रपति भवन को आकर्षक लाइटों से सजाया गया है इसके साथ ही खबर या भी है कि मुंबई में स्वतंत्रता दिवस से पहले छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) और बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) की इमारतों को भी लाइटों से सजाया गया है.
ज्ञात हो, देश के राष्ट्रपति स्वतंत्रता दिवस की पूर्वसंध्या पर “राष्ट्र के नाम संबोधन” देते हैं. इसके बाद अगले दिन दिल्ली में लाल किले पर तिरंगा झंडा फहराया जाता है, जिसे 21 तोपों की सलामी दी जाती है. इसके बाद प्रधानमंत्री देश को संबोधित करते हैं. आयोजन के बाद स्कूली छात्र तथा राष्ट्रीय कैडेट कोर के सदस्य राष्ट्र गान गाते हैं. लाल किले में आयोजित देशभक्ति से ओतप्रोत इस रंगारंग कार्यक्रम को देश के सार्वजनिक प्रसारण सेवा दूरदर्शन (चैनल) द्वारा देशभर में सजीव (लाइव) प्रसारित किया जाता है. स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर राष्ट्रीय राजधानी तथा सभी शासकीय भवनों को रंग बिरंगी विद्युत सज्जा से सजाया जाता है, जो शाम का सबसे आकर्षक आयोजन होता है.