आज भारत की धरती को चूमेगा फ्रांस का फाइटर प्लेन राफेल, अंबाला एयरबेस के आसपास में धारा 144 लागू

फ्रांस से 7 हजार किलोमीटर की दूरी तय करके आज पांच राफेल पहली बार भारत की धरती को चूमेगा. फाइटर प्लेन राफेल आज अंबाला एयरबेस पर उतरेंगे. एटॉमिक हथियार ले जाने और घातक वार करने की ताकत रखने वाला ये विमान दुनिया में अकेला ऐसा फाइटर एयरक्राफ्ट है, जो 55 हजार फीट की ऊंचाई से भी दुश्मन को तबाह करने की ताकत रखता है.

ख़बरों के मुताबिक राफेल फाइटर विमान आज दोपहर हरियाणा के अंबाला एयरबेस पर पहुंचेंगे. इसकेे लिए कड़ी सुरक्षा की गई है. एयरबेस क्षेत्र और आसपास के गांवों में धारा 144 लगा दिया गया है. एयरबेस की ओर जानेवाली सड़कों की सुबह से ही नाकेबंदी की गई है. सुरक्षा की दृष्टि से लोगों को एयरफोर्स स्टेशन के आसपास बने मकानों की छतों पर चढ़ने पर पाबंदी लगा दी है.

सबसे शक्तिशाली फाइटर विमान राफेल दोपहर तक एयरबेस पहुंचने की संभावना है. ख़बरों के मुताबिक, पांच विमानाें की बैच में सबसे पहले विमान काे वायुसेना की 17वीं गोल्डन एरो स्क्वॉड्रन के कमांडिंग ऑफिसर और शौर्य चक्र विजेता ग्रुप कैप्टन हरकीरत सिंह लैंड करवाएंगे. पीछे-पीछे 4 अन्य राफेल लैंड करेंगे. अगवानी के लिए वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल आरकेएस भदाैरिया समेत वेस्टर्न एयर कमांड के कई अधिकारी भी अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर मौजूद रहेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here