Tokyo Olympic: लोवलिना बोरगोहैन ने रचा इतिहास, क्वाटरफाइनल में दीपिका हार कर हुई बाहर

टोक्यो ओलिंपिक में आज का दिन काफी अहम है, आज भारत को दूसरा पदक मिलने की उम्मीद है. गुरुवार का दिन भारत के लिए हॉकी, आर्चरी और बैडमिंटन के मैदान से खुशखबरी मिली. तो इधर भारतीय महिला मुक्केबाज लोवलिना बोरगोपैन ने जारी तोक्यो ओलंपिक खेलों में इतिहास रचते हुए मुक्केबाजी में शुक्रवार सुबह भारत के लिए पदक सुनिश्चत कर दिया. मतलब कांस्य आना पक्का हो गया. अब देखना यह है कि लोवलिना इस पदक को स्वर्ण या रजत में तब्दील कर पाती हैं या नहीं.

वहीँ दूसरी और दुनिया की नंबर वन तीरंदाजी भारत की दीपिका कुमारी ने तीरंदाजी की महिला स्पर्धा में क्वार्टर फाइनल में हार कर टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गयी है. दीपिका को कोरिया की एन सेन ने 6-0 से मात दे दी है. दीपिका एक भी सेट जीतने में कामयाब नहीं हो पायी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here