UGC ने सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों की परीक्षाओं और शैक्षणिक कैलेंडर पर किए दिशा-निर्देश जारी

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grant Commission) (UGC) ने सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को COVID-19 के मद्देनजर परीक्षाओं और शैक्षणिक कैलेंडर पर दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 के प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रमों में 30 सितंबर से पहले नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली जाए और शैक्षणिक सत्र 1 अक्टूबर से शुरू कर दिया जाय.

गाइडलाइंस में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में ग्रैजुएशन फर्स्ट ईयर में नामांकन CBSE, ICSE और स्टेट बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं के नतीजे घोषित होने के बाद ही शुरू किए जाएं. यूजीसी ने कहा है कि ऐसे नामांकन 30 सितंबर तक पूरे कर लिए जाएं और 1 अक्टूबर से कक्षाएं शुरू कर दी जाएं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here