अगस्त से शुरू हो जायेगा कोरोना वायरस के खिलाफ बच्चों का वैक्सीनेशन: स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को कहा कि कोरोनोवायरस बीमारी के खिलाफ बच्चों का वैक्सीनेशन अगस्त में शुरू होने की संभावना है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री ने बीजेपी की संसदीय दल की एक बैठक में ये बात कही, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे.

स्वास्थ्य मंत्री का यह बयान उस वक्त सामने आया है जब पूरा देश बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है. कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार तैयारी कर रही है और बच्चों को उससे बचाना एक चुनौती है.

स्वास्थ्य मंत्री ने कथित तौर पर बैठक के दौरान कहा, “हम अगले महीने से बच्चों का टीकाकरण शुरू कर देंगे।” वर्तमान में, जो नागरिक 18 साल या उससे ज्यादा उम्र के हैं, केवल वही Covid-19 वैक्सीन लगवा सकते हैं.

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बीजेपी सांसदों को यह बताया है. बीजेपी संसदीय दल (BJP Parliamentarian Meeting) की बैठक में उन्होंने यह जानकारी दी है. इससे पहले बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन सितंबर तक आने की संभावना जताई जा रही थी. एम्स प्रमुख डॉ. रणदीप गुलेरिया ने पिछले हफ्ते कहा था कि सितंबर तक बच्चों के लिए कोविड-19 वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी दी जा सकती है. देश में जाइडस कैडिला (Zydus Cadila) की बच्चों के लिए वैक्सीन के ट्रायल अंतिम चरण में है.

हालाँकि इससे पहले भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कहा है कि अबतक पूरी दुनिया से ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला है जिससे इस बात की पुष्टि होती हो कि कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों पर ज्यादा खतरा है या वायरस तीसरी लहर में बच्चों पर हमला करेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here