उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के जनसंख्या नियंत्रण कानून पर ये क्या बोल गए बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार, देखिये-

उत्तर प्रदेश के लिए नई जनसंख्या नियंत्रण क़ानून बिल ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है और वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है. इस ड्राफ्ट पर 19 जुलाई तक जनता द्वारा राय मांगी गयी है. इस नए जनसंख्या नियंत्रण कानून के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दो बच्चों से अधिक होने पर सरकार नौकरी से लेकर स्थानीय चुनाव लड़ने तक पर रोक लगाने का प्रस्ताव दिया गया है. बाद में आयोग इसे अंतिम रूप देकर राज्य सरकार को सौंप देगा. उसके बाद प्रदेश सरकार इसे सदन पास करवा कर बिल का रूप दे सकती है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ

इस नई जनसंख्या नियंत्रण बिल ड्राफ्ट पर कई तरह के बहस भी छिड़ चूका कई नेताओ ने अपने अलग-अलग मत दिए. इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का भी बयान आया है उन्होंने कहा कि देश की जनसंख्‍या को केवल कानून (Population control law) बनाकर नियंत्रित नहीं किया जा सकता, इसके लिए और भी उपाय करने होंगे.

एनडीटीवी के पत्रकार मनीष कुमार ने ट्विटर पर उनका एक वीडियो क्लिप शेयर किया है, उस वीडियो में मुख्यमंत्री नितीश कुमार क्या कह रहे हैं, आप खुद सुनें –

उन्‍होंने कहा कि आप चीन को ही देख लीजिए, एक से दो (बच्‍चों की संख्‍या) किया, अब दो के बाद क्‍या हो रहा है. आप किसी भी देश का हाल देख लीजिए. यह सबसे बड़ी चीज है कि महिलाएं पढ़ी-लिखी रहेंगी तो इतनी जागृति आती है कि प्रजनन दर अपने आप कम होती है. सर्वे से भी इस तरह की बातों की पुष्टि है.’  उन्‍होंने कहा कि मेरा मानना है कि 2040 तक यह वृद्धि नहीं रहेगी. हमारी सोच साफ है कि इसे कैसे कम कर सकते हैं. यह बात सभी समुदायों पर लागू होती हैं. यदि महिलाएं पढ़ी-लिखी रहेंगी तो प्रजनन दर में कमी लाई जा सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here