903 करोड़ रुपये के चीनी कंपनी धोखाधड़ी का भंडाफोड़, चीनी और ताइवानी नागरिक समेत 10 आरोपी गिरफ्तार

तकनीक बढ़ने के साथ ऑनलाइन फ्रॉड भी बढ़ने लगे हैं. जिसमे आम लोग खासकर जानकारी के अभाव में इसका शिकार हो जाते है. ऐसा कोई भी दिन नहीं है जिसमें कोई न कोई ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार न हुआ हो आये दिन ऑनलाइन फ्रॉड की ख़बरें आती रहती है. आज जो खबर सामने आई है वो पैसो का फ्रॉड है. हजारो या लाखों में नहीं इस बार हैदराबाद पुलिस को करोड़ो के फ्रॉड पर बड़ी सफलता मिली है.

सांकेतिक तस्वीर साभार – द इंडियन एक्सप्रेस

न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, हैदराबाद साइबर क्राइम पुलिस ने बड़ी वित्तीय धोखाधड़ी का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने कहा कि उन्होंने 903 करोड़ रुपये के चीनी निवेश धोखाधड़ी का भंडाफोड़ किया है. देश के अलग-अलग हिस्सों में चल रहे धोखाधड़ी का खेल पकड़ा गया और इम मामले में पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक चीनी नागरिक भी शामिल है. फ़िलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

रिपोर्ट के मुताबिक, साइबरक्राइम पुलिस ने दिल्ली और अन्य जगहों से संचालित होने वाले कुछ कॉल सेंटर पर छापा मारा था. इसके बाद फर्जी निवेश कराने वाली कंपनियों के बारे में जानकारी मिली. ये कंपनियां मोबाइल ऐप्लिकेशन के जरिए निवेशकों को ठगने का काम करती थीं.

साइबर फ्रॉड कई तरह के होते हैं. जिनमें इंटरनेट के जरिए किसी को फॉलो करना, किसी के प्राइवेट डेटा चोरी करना, किसी के प्राइवेट डेटा को बिना पूछे इस्तेमाल करना, किसी के प्राइवेट डेटा के साथ बिना पूछे छेड़खानी करना, अश्लीलता, फ्रॉड आदि शामिल हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here