कहा जाता है डॉक्टर भगवान का रूप होता है लेकिन अगर वही डॉक्टर सही ईलाज करके जान बचाने के जगह के गलत ईलाज करके जान ले ले तो आप क्या कहेंगे. झारखंड के जमशेदपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहाँ एक आँख के अस्पताल में डॉक्टर के गलत इलाज ने आठ लोगों के आंखों की रोशनी छीन ली.

न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, झारखंड के जमशेदपुर स्थित केसीसी आई हॉस्पिटल में गलत इलाज ने आठ लोगों की आंखों की रोशनी छीन ली है. इनमें से एक बुजुर्ग गंगाधर सिंह के इलाज के दौरान उनकी दाईं आंख निकालकर उसकी जगह कांच की गोली लगा दी गई. मामले का खुलासा 11 महीने बाद हुआ.
ये मामला पूर्वी सिंहभूम जिला के घाटशिला अनुमंडल क्षेत्र का है. जहाँ एक बुजुर्ग के आंख निकालने की घटना से हड़कंप मचा हुआ है. यह घटना आग की तरह फैल गई. रिपोर्ट के अनुसार हॉस्पिटल संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. जानकारी के अनुसार, केसीसी आइ अस्पताल को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभ मिलता है.
जागरण के मुताबिक, बीते शुक्रवार को गंगाधर की परेशानी काफी अधिक बढ़ गई. आंख में जलन व खुजली बढ़ने लगी तो गंगाधर ने अपने हाथ से आंख को मसलने लगे. इस दौरान उनके आपरेशन वाले आंख से सफेद कांच की गोली बाहर निकल आई, जिसे देख वह डर व सहम गए. इसके बाद आनन-फानन में वह घाटशिला अनुमंडल अस्पताल पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने भी देखकर चौंक गए और मरीज को एमजीएम रेफर कर दिया.