विश्व के तमाम देशों के साथ-साथ भारत में भी कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 180 से ज्यादा देशों में फैल चुका यह खतरनाक वायरस 63 लाख से ज्यादा लोगों को अपने संक्रमण में ले चुका है. ये वायरस अब तक साढ़े तीन लाख से ज्यादा जानें ले चुका है. देश में अब तक 2.16 लाख संक्रमण के मामले दर्ज किये चुके हैं और यह आंकड़ा हर रोज तेजी से बढ़ रहा है. संक्रमण के मामले में भारत विश्व के 7वें स्थान पर पहुँच चुका है.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 9,304 नए मामले सामने आए हैं और 260 लोगों की मौत हुई है. देश में पहली बार 24 घंटों में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. इसके बाद देशभर में कोरोना संक्रमित मामलों की कुल संख्या 2,16,919 हो गई है, जिनमें से 1,06,737 सक्रिय मामले हैं, 1,04,107 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वहीं अब तक कोरोना ने देश में 6,075 लोगों की जान ली है.
उधर, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने कहा है कि अब तक 42 लाख 42 हजार 718 सैंपल की जांच हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 1 लाख 39 हजार 485 टेस्ट हो चुके हैं.