छत्तीसगढ़ में हुई भीषण दर्दनाक हादसा, खदान धंसने से 7 मजदूरों की मौत; कई अन्य घायल

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के मालगांव में शुक्रवार को भीषण दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां खदान धंसने की वजह से 7 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गये. खदान में कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है. राहत एवं बचाव अभियान जारी है.

पुलिस के अनुसार मालगांव के छुई खदान में रोज की तरह शुक्रवार को भी मजदूर यहां काम करने गए हुए थे. इसी दौरान खदान अचानक धंस गई. मरने वालों में छह पुरुष और एक महिला शामिल हैं. कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हादसे में जान गंवाने वाले श्रमिकों की मौत पर दुख जताया है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विट कर कहा, “जगदलपुर के मालगांव में एक खदान में हादसे के दौरान 6 श्रमिकों की दुखद मृत्यु का समाचार मिला है. ईश्वर दिवंगत श्रमिकों की आत्मा को शांति एवं उनके परिवारों को हिम्मत दे. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ. अन्य फंसे हुए लोग सुरक्षित निकलें, ऐसी प्रार्थना है.”

हादसे पर दुख जताते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा, “मालगांव, जगदलपुर में छुईखदान धंसने की हृदयविदारक दुर्घटना में 7 मजदूरों के निधन का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें एवं शासन से आग्रह है कि मृतकों के परिजनों एवं घायलों को उचित मुआवजा प्रदान किया जाये.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here