AAP का दावा : पंजाब में सरकार गिराने के लिए बीजेपी ने हमारे विधायकों को 20-25 करोड़ रुपए का दिया ऑफर

पंजाब की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि बीजेपी राज्य में भगवंत मान नीत सरकार को गिराने के प्रयास में है. इतना ही नहीं, आप ने बीजेपी पर 10 विधायकों को 20-25 करोड़ रुपये की पेशकश करने का आरोप लगाया है.

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने चंडीगढ़ में मीडिया को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी के ‘ऑपरेशन लोटस’ के तहत राज्य के कुछ आप विधायकों से बीजेपी के लोगों ने संपर्क किया था. आप के वरिष्ठ नेता ने दावा किया कि आप के सात से 10 विधायकों से पैसे और मंत्री पद की पेशकश के साथ संपर्क किया गया है.

हरपाल सिंह चीमा ने कहा, ‘‘पंजाब में हमारे विधायकों से संपर्क किया जा रहा है. भाजपा के कुछ लोगों द्वारा उनसे टेलीफोन पर संपर्क किया जा रहा है, जिन्हें भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने हमारे विधायकों को पार्टी से अलग करने के लिए भेजा था.’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here