जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व दिग्गज कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद कांग्रेस छोड़ने के बाद जम्मू में पहली पब्लिक रैली करने जा रहे हैं. उनकी यह रैली जम्मू के सैनिक कॉलोनी में होगी. कांग्रेस छोड़ने के बाद यह उनकी पहली जनसभा होगी. कांग्रेस के साथ संबंध खत्म करने वाले गुलाम नबी आजाद जम्मू और कश्मीर में नई सियासी पारी शुरू करने की तैयारी में है. खबर है कि वह राज्य में नई पार्टी बनाने जा रहे हैं. और इस पब्लिक रैली को लेकर कहा जा रहा है कि पब्लिक रैली के दौरान ही वे अपनी नई पार्टी का लोगों के बीच ऐलान भी कर सकते हैं.

दरअसल खबर है कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व दिग्गज कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद 4 सितंबर को सुबह 11 बजे जम्मू के सैनिक कॉलोनी में एक जनसभा करेंगे. कांग्रेस छोड़ने के बाद यह उनकी पहली जनसभा होगी. गुलाम नबी आजाद कांग्रेस छोड़ने के बाद उनकी तरफ से ऐलान हुआ है कि वे किसी भी पार्टी में शामिल नहीं होंगे. बल्कि अपनी खुद की एक पार्टी बनायेंगे और जम्मू-कश्मीर चुनाव लड़ेंगे.
इधर न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण, आनंद शर्मा और भूपेंद्र हुड्डा ने आज मंगलवार को गुलाम नबी आजाद से दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की है.