दिल्ली सरकार पर भड़के अन्ना हजारे लिख डाली चिट्ठी, केजरीवाल बोले- बीजेपी की साजिश

दिल्ली सरकार की शराब नीति अरविन्द केजरीवाल और उनके पार्टी के गले की फांस बनी हुई है. एक तरफ इस मसले पर बीजेपी रोज आप पार्टी पर हमलावर हो रही है. वहीं अब दूसरे तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सियासी गुरू कहे जाने वाले समाजसेवी अन्ना हजारे ने दिल्ली सरकार दिल्ली सरकार पर भड़कते हुए उन्होंने शराब नीति के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अन्ना हजारे ने शराब नीति पर खफा होकर दिल्ली सीएम केजरीवाल को चिट्ठी लिख डाली.

चिट्ठी में अन्ना हजारे ने केजरीवाल को उलाहना देते हुए कहा, ‘आप भी सत्ता के नशे में डूब गए. एक बड़े आंदोलन से जन्मी एक पार्टी के लिए यह शोभा नहीं देता.’ उन्होंने शराब की दुकाने खोले जाने को लेकर केजरीवाल के आचरण पर भी सवाल उठाया है. अन्ना हजारे ने कहा कि आपकी सरकार ने लोगों के जीवन को बर्बाद करनेवाली, महिलाओं को प्रभावित करने वाली शराब नीति बनाई है. आपकी कथनी और करनी में फर्क है.

अन्ना ने अपनी चिट्ठी में लिखा, ‘आपने ‘स्वराज’ नाम की किताब में बड़ी आदर्शवादी बातें लिखी थीं, तब आपसे बड़ी उम्मीदें थीं. लेकिन राजनीति में जाकर और मुख्यमंत्री बनने के बाद आप आदर्श विचारधारा को भूल गए हैं. ऐसा लगता है.’ अन्ना ने अपनी चिट्ठी में लिखा – ‘जिस प्रकार शराब का नशा होता है, उस प्रकार सत्ता का भी नशा होता है. आप भी सत्ता के नशे में डूब गए हो, ऐसा लग रहा है.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here