Jharkhand Political Crisis: तमाम आशंकाओं के बीच महागठबंधन के विधायकों को बसों में लेकर हेमंत सोरेन के आवास से हुईं रवाना

खरीद-फरोख्त की आशंका के बीच लोगों में मन में ये सवाल उठने लगे हैं कि क्या झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कुर्सी अब जा सकती है? क्या राज्यपाल हेमंत सोरेन को अयोग्य घोषित कर सकते हैं? इसी आशंकाओं के बीच आज खबर आई कि महागठबंधन के विधायकों को बसों में लेकर हेमंत सोरेन के आवास से अज्ञात लोकेशन के लिए रवाना होती नजर आईं.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, झारखंड राजनीतिक संकट के बीच महागठबंधन (यूपीए) के विधायकों की बैठक संपन्न होने के बाद झारखंड के विधायकों को लेकर दो बसें रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास से रवाना हुईं. इससे पहले हेमंत सोरेन ने आज लगातार दूसरे दिन विधायकों के साथ मंथन किया.

कहा जा रहा है कि खरीद-फरोख्त की आशंका के बीच विधायकों सुरक्षित जगह पर भेजा जा रहा है. हालांकि विधायकों को कहा भेजा जा रहा है, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. वैसे कहा तो यह भी जा रहा की सीएम हेमंत सोरेन अपने सभी विधायकों को एकजुट रखने की कोशिश कर रहे हैं. क्योंकि अटकलें लगाई जा रही कि उन्हें अब कभी भी राजयसभा में अयोग्य घोषित किया जा सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here