त्योहारों से पहले महंगाई का एक और झटका, घरेलू गैस सिलेंडर के फिर बढ़े दाम

त्योहारों के सीजन शुरू होने से पहले आम आदमी को महंगाई का जोरदार झटका लगा है. घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) एक बार फिर महंगा हो गया है. सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में एक बार फिर बढ़ोत्तरी कर दी है. आज यानी 6 अक्टूबर को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की है. नई कीमतें आज से ही प्रभावी हो गई हैं. इन बढ़ी हुई कीमतों के बाद घरेलू गैस सिलेंडर कई राज्यों में 900 रुपये के पार पहुंच गया है.

तेल कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर के भाव में 15 रुपये का इजाफा किया है. वहीं इस बढ़ोतरी के बाद घरेलू गैस सिलेंडर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 899.50. रुपये में बिक रहा है. वहीं 5 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत 502 रुपये हो गई है.

इन बढ़ी हुई कीमतों के बाद घरेलू गैस सिलेंडर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 926 रुपये की दर से बिक रहा है, जबकी मुंबई में 899.5 रुपये वहीं चेन्नई में 915.5 रुपये की दर से बिक रहा है. वहीं बिहार की राजधानी पटना में एलपीजी सिलेंडर 1000 रुपये के करीब जा पहुंचा है. राजधानी पटना में गैस सिलेंडर की कीमत 998 रुपये पर पहुंच गई है.

ज्ञात हो कि इस महीने की शुरुआत के पहले दिन तेल कंपनियों ने 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 43.5 रुपए प्रति सिलेंडर तक का इजाफा किया था. इस दौरान घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी. लेकिन बुधवार को एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here