World’s Largest National Flag in Leh: लेह में लगाया गया दुनिया का सबसे बड़ा तिरंगा

गांधी जयंती के मौके पर दुनिया के सबसे बड़े तिरंगे का अनावरण किया गया था जिसे गुजरात डिफेंस पीआरओ ने मंगलवार को लद्दाख की राजधानी लेह में 1,400 किलोग्राम भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को 2,000 फीट की ऊंचाई तक ले जाने वाले रक्षा कर्मियों का एक वीडियो साझा किया. गांधी जयंती के अवसर पर लेह शहर में दुनिया का सबसे बड़ा तिरंगा स्थापित किया गया था.

भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लद्दाख के लेफ्टिनेंट गवर्नर आरके माथुर ने इसका अनावरण किया. इस मौके पर सैन्य प्रमुख जनरल एमएम नरवणे भी मौजूद थे. इस तिरंगे को खादी विकास बोर्ड और मुंबई की एक प्रिंटिंग कंपनी ने मिलकर बनाया है. इसे 8 अक्टूबर को एयरफोर्स डे पर हिंडन एयरबेस ले जाया जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लेह में खादी और गांव उद्योग कमिशन के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना ने बातया कि दुनिया का यह सबसे बड़ा झंडा खादी से बना है. इसकी लंबाई 225 फीट, चौड़ाई 150 फीट और वजन 1400 किलोग्राम है. यह राष्ट्रीय ध्वज करीब 37,500 सक्वायर फीट जगह कवर करता है. इस झंडे को बनाने में 49 दिन लगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here