उत्तर प्रदेश के चंदौली में 13.4 हजार लीटर शराब की बोतलोंं पर बुलडोजर चला दिया. चंदौली की सैयदराजा पुलिस ने बुधवार को तस्करों से बरामद 13.4 हजार लीटर शराब को बुलडोजर चलाकर नष्ट किया. शराब नष्ट करने की कार्रवाई कोर्ट से आदेश मिलने के बाद की गई.

ये अवैध शराब की खेप शराब तस्करों से पुलिस बरामद हुई थी. जिसे आबकारी विभाग, पुलिस और न्यायिक अधिकारियों की मौजूदगी में नष्ट कराया गया. शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. जिसके चलते तस्करों से बरामद बड़े पैमाने पर शराब को नष्ट किया गया है.
न्यूज़ एजेंसी ए एन आई के मुताबिक, अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने बताया, “वर्ष 2020-2021 के दौरान पकड़ी गई 13423 लीटर अवैध देसी, विदेशी शराब और बीयर पर बुलडोजर चलाकर नष्ट किया जिसे वर्ष 2020-2021 में दर्ज़ कुल 114 मुकदमों में पकड़ी गई थी.”