कुंभकोणम के एक घर से देवी शिवकामी की पांच फीट ऊंची मूर्ति पुलिस ने की जब्त, चोल साम्राज्य के बाद की मूर्ति मानी जा रही

तमिलनाडु के कुंभकोणम के एक घर से देवी शिवकामी की पांच फुट ऊंची प्रतिमा जब्त की गई है. प्रतिमा के बारे में कहा जा रहा है कि यह चोल युग यानि चोल साम्राज्य के बाद की है. तमिलनाडु पुलिस की आइडल विंग की एक टीम ने तंजावुर जिले के कुंभकोणम में एक घर में छापेमारी शुरू की. टीम को देवी शिवकामी की एक विशाल धातु की मूर्ति बरामद हुई. आइडल विंग की एक टीम ने बुधवार को इसकी जानकारी दी.

न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, पुलिस ने एक बयान में कहा कि मूर्ति चोल काल के बाद की मानी जा रही है, लेकिन भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा निरीक्षण के बाद ही इसकी सही समय अवधि का पता चल पाएगा.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आइडल विंग को जानकारी मिली थी कि कुंभकोणम के स्वामीमलाई में एक व्यक्ति के पास एक मूर्ति है वह उसकी तस्करी करने की कोशिश कर रहा है. जिसके बाद आइडल विंग ने विशेष टीमों का गठन किया और छापेमारी की. इस दौरान टीम को देवी शिवकामी की 130 किलो वजन की मूर्ति मिली. मूर्ति की ऊंचाई लगभग 165 सेमी, चौड़ाई 45 सेमी और वजन 130 किलोग्राम है. जिसे घर में छिपाकर रखा गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here