रिटायर्ड रेलवे अफसर के घर से सीबीआई को छापेमारी में मिला खजाने खान, 17 किलो सोना, 1.57 करोड़ रुपए कैश बरामद

भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर लगातार CBI की छापेमारी (CBI RAID) देखने को मिल रही हैं. देश के अलग-अलग राज्यों में CBI ऐक्शन मोड में है. सीबीआई ने ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में भी रिटायर रेलवे अधिकारी के यहां छापेमारी की है. जहाँ रिटायर्ड रेलवे अफसर के घर से सीबीआई को छापेमारी में खजाने खान मिला है, 17 किलो सोना के साथ 1.57 करोड़ रुपए कैश बरामद हुई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर – फोटो साभार Deccan Herald

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में ओडिशा के भुवनेश्वर में एक सेवानिवृत्त रेलवे अधिकारी के परिसर से लगभग 1.57 करोड़ रुपये नकद और 8.5 करोड़ रुपये का 17 किलोग्राम सोना बरामद किया है. वह नवंबर 2022 में प्रमुख मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक के रूप में सेवानिवृत्त हुए.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीआई ने मंगलवार को कहा, भुवनेश्वर में रेलवे के एक सेवानिवृत्त प्रिंसिपल चीफ कमर्शियल मैनेजर के परिसरों पर छापेमारी के दौरान 17 किलोग्राम सोना (8 करोड़ से 10 करोड़ रुपए के बीच) और 1.57 करोड़ रुपए नकद जब्त किए. अधिकारियों ने बताया कि एक के बाद एक लॉकर से अवैध धन निकलता रहा. उन्होंने कहा कि तलाशी अभी जारी है और कुछ और लॉकरों को खोले जाने की जरूरत है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here