केंद्र ने किया IPS रवि सिन्हा को RAW नया चीफ नियुक्त

भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ आईपीएस (IPS) अधिकारी रवि सिन्हा को केंद्र ने सोमवार को देश की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) का नया चीफ नियुक्त किया. वे वर्तमान आरएडब्ल्यू प्रमुख सामंत गोयल की जगह लेंगे. कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमेटी ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रवि सिन्हा को दो साल के कार्यकाल के लिए भारत के रॉ प्रमुख के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी है.

तस्वीर साभार – सोशल मीडिया

न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, केंद्र ने 1988 के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी रवि सिन्हा को रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) का नया प्रमुख (चीफ) नियुक्त किया है. सरकार ने अपने आदेश में कहा, कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 1988 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अधिकारी रवि सिन्हा को रिसर्च एंड एनालिसिस विंग का नया प्रमुख नियुक्त किया है.

कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमेटी द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 59 वर्षीय सिन्हा की दो साल के कार्यकाल के लिए रॉ (Research and Analysis Wing) के सचिव के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here