ओडिशा पुलिस की EOW यानि आर्थिक अपराध शाखा ने कई ऑनलाइन मल्टीलेवल मार्केटिंग योजनाओं पर बड़ी कार्रवाई की है और पूरे भारत में 14 अलग-अलग बैंक खातों में मौजूद लगभग 75 लाख रुपये जब्त कर लिए हैं. ये विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भ्रामक विज्ञापन देते हैं कि आपका पैसा दोगुना हो जाएगा. लेकिन कुछ ही महीने बाद वे अपनी एप्प तथा या अपनी स्कीम बंद कर देते थे. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.
पुलिस ने कहा कि इंटरनेट पर कई अवैध ऐप और वेबसाइट उपलब्ध हैं जो कुछ दिनों/महीनों में पैसा बढ़ाने के लिए विज्ञापन चलाकर लोगों को गुमराह करते हैं, लेकिन कुछ महीनों के बाद ये ऐप अपना काम बंद कर देते हैं.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक ओडिशा पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) के IG जयनारायण पंकज ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा, EOW ने हाल ही में 14 बैंक खातों में से करीब 75 लाख रुपए फ्रीज किए हैं. इन खातों को ऑनलाइन मल्टीलेवल मार्केटिंग योजनाओं से जोड़ा गया था. जहां वे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भ्रामक विज्ञापन देते हैं कि आपका पैसा दोगुना हो जाएगा. लेकिन अंततः 2-3 महीने या 6 महीने के भीतर वे अपना ऐप बंद कर देते हैं या अपनी स्कीम बंद कर देते हैं. ये अवैध ऐप्स बड़े-बड़े सेलेब्स की मॉर्फ्ड तस्वीर का इस्तेमाल करते हैं.